Friday, April 30, 2010

भ्रष्टाचार एक कलंक है...

इस देश को क्या हो गया है पता नहीं। जो जहां है, ज्यादा कमाने के चक्कर में दुह रहा है। शर्म को बेचकर, अंतरात्मा को रौंदकर हर कोई ज्यादा कमाने की चाह रख रहा है। मेडिकल का क्षेत्र हो या कूटनीति का सब जगह इस कदर खुद से मुहब्बत का पागलपन सवार है कि देश को बेच दिया जा रहा है। सवाल ये है कि आखिर इस लालच का अंत कहां हैं? जिस आर्थिक विकास के नाम पर अंतर में व्याप्त चेतना का समूल नाश कर दिया जा रहा है, वहां से संस्कार नामके बीज के विकसित होने की प्रक्रिया खत्म होती जा रही है। क्यों माधुरी गुप्ता महज प्रेम या पैसे के लिए देश को गिरवी रख देती है। क्यों इंडियन मेडिकल काउंसिल का एक नामचीन सदस्य करोड़ों रुपए रिश्वत लेने का आरोपी पाया जाता है। जिस गांधी को मजाक बनाते हैं। जिस गांधीवाद को आप बेकार, बववास कहते हैं, उस गांधीवाद के माध्यम से कम से कम संस्कार के बीज जरूर बोये जाते रहे हैं। लेकिन आज गांधी के विचारों को तिलांजलि देकर जैसे-तैसे पैसे कमाने को महत्व दिया जा रहा है। सवाल ये है कि इस चीज की शुरुआत कहां से होती है? खुद के ईमान से भटक जाने का भय क्यों नहीं सताता है? सबके मन में एक पहरेदार जरूर है, जो ये सवाल करता है कि आप इस रास्ते पर क्यों जा रहे हैं? लेकिन चोर भाई कहता है-अरे यार एक बार डुबकी लगा लो, कौन देखता है। इसी चोर भाई के लगातार दबाव के चलते मन भी चलता है यार, वाली तर्ज पर काम करना शुरू कर देता है। आखिर लोगों की अंतरात्मा में खुद या देश के प्रति इज्जत क्यों खत्म होती जा रही है। चाहे ललित मोदी हो या कोड़ा, हर कोई नयी कहानी की इबारत लिख रहा है। ऐसे में नक्सलवाद न पनपे, तो क्या पनपे। ऐसे में हमारी चिकित्सा व्यवस्था न ढहे, तो क्या ढहे और ऐसे में हमारी सुरक्षा व्यवस्था तार-तार न हो जाये, तो क्यों न हो। गौर करनेवाली बात ये है कि सारे लोग पावरवाले पोजिशन पर हैं। आखिर सरकार में पद पाकर कोई क्यों इतना देश या समाज के प्रति निरंकुश हो जाता है। भ्रष्टाचार एक कलंक है। अब ये कलंक का टीका थोड़ा ज्यादा ही गहरा होता जा रहा है। डर लगता है कि यदि बुनियाद इस कदर कमजोर होती चली जाएगी, तो आनेवाली पीढ़ियों को कैसा देश या समाज मिलेगा।

5 comments:

honesty project democracy said...

जिस देश में निगरानी ,जाँच,कार्यवाही और दोषियों पे न्यायसंगत सजा का प्रावधान की व्यवस्था, पूरी तरह सड़ चुकी हो ,वहाँ अब सिर्फ इमानदार लोगों को देश भर से चुनकर और एकजुट कर , हर सरकारी खर्चों और घोटालों की जाँच में लगाकर ही , इस देश और समाज को बचाया जा सकता है / अच्छी वैचारिक रचना के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद /आशा है आप इसी तरह ब्लॉग की सार्थकता को बढ़ाने का काम आगे भी ,अपनी अच्छी सोच के साथ करते रहेंगे / ब्लॉग हम सब के सार्थक सोच और ईमानदारी भरे प्रयास से ही एक सशक्त सामानांतर मिडिया के रूप में स्थापित हो सकता है और इस देश को भ्रष्ट और लूटेरों से बचा सकता है /आशा है आप अपनी ओर से इसके लिए हर संभव प्रयास जरूर करेंगे /हम आपको अपने इस पोस्ट http://honestyprojectrealdemocracy.blogspot.com/2010/04/blog-post_16.html पर देश हित में १०० शब्दों में अपने बहुमूल्य विचार और सुझाव रखने के लिए आमंत्रित करते हैं / उम्दा विचारों को हमने सम्मानित करने की व्यवस्था भी कर रखा है / पिछले हफ्ते अजित गुप्ता जी उम्दा विचारों के लिए सम्मानित की गयी हैं /

दिलीप said...

bahut achcha lekh....kafi kuch jaanne ko mila...

प्रवीण पाण्डेय said...

देख तेरे इस देश की हालत क्या हो गयी भगवान,
कितना बदल गया इन्सान ।

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

भ्रष्ट राजनीतिबाज और अफसर इस देश को गृहयुद्ध की ओर ढकेल रहे हैं.

Udan Tashtari said...

कौन जाने कैसे इस कलंक से निजात मिलेगी या मिलेगी भी कि नहीं.

Prabhat Gopal Jha's Facebook profile

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

अमर उजाला में लेख..

अमर उजाला में लेख..

हमारे ब्लाग का जिक्र रविश जी की ब्लाग वार्ता में

क्या बात है हुजूर!

Blog Archive