Sunday, January 23, 2011

मौत के सच को कोई नहीं बदल सकता

टीवी पर मीटिंग के दौरान एक लाइन पर नजर पड़ी पंडित भीमसेन जोशी नहीं रहे. सहसा अचेत मन में चेतना का संचार हो गया. क्या भीम सेन जोशी नहीं रहे. हममें से कम ही लोग जो उन्हें नहीं जानते थे. उनकी आवाज का जादु हर किसी पर छाया था. लेकिन इन सबके बीच इसका भी अहसास हुआ कि मौत के सच को कोई नहीं बदल सकता है.
हमारे पड़ोस में भी एक व्यक्ति की मृत्यु हुई. उस खबर के बाद पंडित जी की मौत की खबर ने मन को थोड़ा सा दार्शनिक बना डाला.


हमारी जिंदगी के तार एक झटके में टूट जाते हैं और हम कुछ नहीं कर पाते. टूटने, जुड़ने और बनने का सिलसिला अनवरत चलता रहता है. सीधे कहें, तो हम रहें या ना रहें, दुनियादारी का किस्सा चलता रहेगा. वैसे जाने-अनजाते मौत हमारी-आपकी औकात को बता कर चला जाता है.

हम आप क्या हैं, बस एक कठपुतली की तरह भूमिका अदा करनेवाले. याद आता है आनंद फिल्म का अंतिम दृश्य, जिसमें राजेश खन्ना के द्वारा कहे गए डायलाग रुला जाते हैं. इतना सब जानने के बाद भी कुछ पाने की जद्दोजहद में हम न जाने कितने ही गलत काम भी करते चले जाते हैं. हमारे समाज में न जाने कितने बेसहारा हैं, जो हमारे गलत ख्यालात या नजरिये की वजह से खराब जिंदगी जी रहे हैं. जरूरी है कि हम अपने जीवन के साथ दूसरों के जीवन को सुंदर बनाएं. कुछ ऐसा कर जाएं कि अफसोस ना रहे. ऐसे में पंडित भीमसेन जोशी याद आते हैं. जो हमारी पीढ़ी को जरूर एक दिशा देकर गए.

5 comments:

शिवम् मिश्रा said...

पंडित जी को सभी मैनपुरी वासीयों की ओर से हार्दिक श्रद्धांजलि !

प्रवीण पाण्डेय said...

संगीत का पुरोधा नहीं रहा। श्रद्धांजलि।

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

जीवन की रीत है..

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

श्रद्धान्जलि.... जोशी साहब को..

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

यकीनन।

भीमसेन जी को हार्दिक श्रद्धांजलि।

Prabhat Gopal Jha's Facebook profile

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

अमर उजाला में लेख..

अमर उजाला में लेख..

हमारे ब्लाग का जिक्र रविश जी की ब्लाग वार्ता में

क्या बात है हुजूर!

Blog Archive