
टैगोर हिल रांची में रवींद्रनाथ टैगोर की जिंदगी से जुड़ा है। कहते हैं टैगोर की जिंदगी के कुछ हिस्से इस पहाड़ी से भी जुड़े हैं। रांची की धरोहरों में एक ये टैगोर हिल प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। टैगोर हिल के प्रवेश द्वार को कैमरे की नजर में कैद किया है मेरे मित्र संजय बोस ने।
3 comments:
बहुत उम्दा चित्र.
अच्छा, गीतांजलि के कुछ अंश यहां लिखे थे क्या रवीन्द्र ने?
बहुत बढिया फोटो। बधाई।
Post a Comment