Thursday, June 18, 2009

नल में पानी नहीं आया

नल में पानी नहीं आया
किसी ने है नहीं नहाया
टीवी पर रिपोर्ट आयी
पूरे देश में पानी के लिए है त्राहि-त्राहि
हमारा मन भी तड़प उठा है
कुछ देर के लिए दया से भर गया है
जी भरकर सिस्टम को गरिया रहा हूं
दूसरे को ऐश करते देख जल रहा हूं
इंतजार करते मन थक गया है
अरे ये देखो नल में पानी आ गया है
अब क्या और किस बात की है परवाह
बस अपना हो जाये स्नान, इसी की है चाह
पूरे देश में सब यही सोचते हैं
पानी हमें पहले मिल जाये
यही भांजते हैं
देखो पानी सूख रहा है
ताल-तलैया में न कोई डूब रहा है
सूखते डैमों में पत्थर आग उगल रहे हैं
नंगें पैरों से चलकर सब उस पार हो रहे हैं
धरती को भेदकर और कितना तड़पाओगे
कुछ तो रहम करो
तभी आगे पानी भी पाओगे
आज तो हमने स्नान कर लिया है
लेकिन कल कैसे होगा
इसी को सोच कर मन परेशान हो रिया है
टेंशन लेने का नहीं, देने का है
टाइम कुछ कर गुजरने का है
देखते हैं क्या कुछ कर सकते हैं
पानी कम से कम बचा तो सकते हैं

No comments:

Prabhat Gopal Jha's Facebook profile

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

अमर उजाला में लेख..

अमर उजाला में लेख..

हमारे ब्लाग का जिक्र रविश जी की ब्लाग वार्ता में

क्या बात है हुजूर!

Blog Archive