Monday, August 11, 2008

बिंद्रा बनने के लिए चाहिए सौ फीसदी कमिटमेंट

आज चारों ओर अभिनव बिंद्रा की गूंज है। हो भी क्यों नहीं, उसने ऐसा कर दिखाया है, जिस पर सबको नाज है। पर अभिनव की कहानी कुछ आसान नहीं रही। उसने इस सफलता को पाने के लिए अपना सौ प्रतिशत दांव पर लगा दिया। उसने सफलता पाने के बाद कहा कि उसका निशानेबाजी के दौरान कोई ध्यान रिकाडॆ बनाने या गोल्ड मेडल जीतने पर नहीं था, उसने तो बस अपना निशाना सही बैठाने की कोशिश की। अगर थोड़ी भी चूक हुई होती, तो वह काफी पीछे रह गया होता। अभी प्रतियोगिता से पहले की गयी तैयारियों के बारे में जैसा दिखाया गया, उससे तो टारगेट के प्रति हंडरेड परसेंट उसकी कमिटमेंट का पता चलता है। उसकी सफलता के पीछे उसके माता-पिता का भी योगदान सराहनीय रहा। पहली सफलता की सीढ़ी तो उन्होंने ही तैयार की।
आज अगर इस देश को और सौ बिंद्रा चाहिए, तो यहां की सरकार और हमें अपने माइंडसेट को पूरी तरह बदलना होगा। खेल और खिलाड़ी दोनों को वह लेवल मुहैया कराना होगा, जिससे वह सम्मान पा सकें और बेफिक्र होकर अपनी तैयारी कर सकें। सिफॆ क्रिकेट को लेकर पसीना बहाने से कुछ नहीं होगा। चीन को देखिये वहां सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि आज उस देश के खिलाड़ी अमेरिका से कड़ी टक्कर ले रहे हैं। खेलों के प्रति अब सरकार अपना माइंडसेट बदले और प्रोफेशनल एटीट्यूड लाये।

No comments:

Prabhat Gopal Jha's Facebook profile

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

अमर उजाला में लेख..

अमर उजाला में लेख..

हमारे ब्लाग का जिक्र रविश जी की ब्लाग वार्ता में

क्या बात है हुजूर!

Blog Archive