Saturday, August 1, 2009

दोस्ती का दिन ब्लागर बंधुओं को मुबारक हो।

आज फ्रेंडशिप डे है। आप बेचैन हैं कि अब तक किसी ने आपको फोन या शुभकामना संदेश नहीं भेजा है। अंगरेज और कुछ करें करें, हर चीज का एक दिन जरूर बना दिया है। १४ फरवरी को प्रेम दिवस का रूप दे दिया है, तो दो अगस्त को आज फ्रेंडशिप डे है। दोस्ती, प्रेम, माता-पिता के प्रतिसिमट कर रह गया है। लेकिन एक सवाल है कि अगर दोस्त ही दुश्मन निकल जाये, तो क्या करियेगा।

चाणक्य नीति में तो यहां तक कहा गया है कि अपनी गोपनीय से गोपनीय बातों को दोस्तों और निकट के व्यक्ति से बचाकर रखो। पता नहीं, कब कौन आपका दुश्मन बन जाये।

प्रतियोगिता के इस युग में कभी भी कहीं भी कुछ हो सकता है। सुदामा तो कृष्ण के साथी थे। गरीब थे। लेकिन कृष्ण ने उन्हें अपने से भी ज्यादा सम्मान दिया। आज तो सुदामा हैं और कृष्ण। दोस्ती का भी आधुनिक रूप फेसबुक पर है। लोग अब मिलते नहीं, लेकिन फेसबुक या कहें सोशल नेटवर्किंग के सहारे एक-दूसरे से जुड़े हैं। कई लोग दावा करते हैं कि हम फेसबुक पर दोस्त हैं। लेकिन सच्चा दोस्त, तो वही है, जो संकट में, अंतिम समय में काम आये और राह दिखाये।
दोस्ती पर बनी फिल्मों ने कई हिट दी हैं। तेरी-मेरी यारी, ये दोस्ती हमारी, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... जैसे गीत लबों पर आकर गुनगुनाने लगते हैं हम आज भी। दोस्ती और फ्रेंडशिप को बेहतर नजरिया दे सकें, तो हमारा जीवन सफल हो।
जो भी हो, यहां पर इससे अलग एक ही चीज कहना चाहेंगे
दोस्ती का दिन ब्लागर बंधुओं को मुबारक हो।

12 comments:

संगीता पुरी said...

फ्रेंडशिप डे आपको भी मुबारक हो !!

अजय कुमार झा said...

प्रभात जी..मुझे लगता है की कम से कम भारत में दोस्ती जैसा रिश्ता किसी एक दिवस का मोहताज नहीं है ..लेकिन यदि इसी बहाने कोई खुशी तलाश लेता है ..तो इसमें कोई बुराई नहीं दिखती मुझे..

परमजीत सिहँ बाली said...

अच्छी पोस्ट लिखी है बधाई।

समयचक्र said...

आपको भी मित्र दिवस की शुभकामना

सुरेश शर्मा . कार्टूनिस्ट said...

मित्र दिवस पर आपको बधाई व शुभकामनायें !

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

पश्चिमी सभ्यता तो इन चीजों के लिये स्पेस बनाती है, जिसकी शायद हमें आवश्यकता नहीं है. बाजारवाद ने यह दिन आगे बढाये हैं. मान्यतायें अब बाजार से तय होती हैं. मुबारक कहने में कोई हर्ज नहीं.

prabhat gopal said...
This comment has been removed by the author.
prabhat gopal said...
This comment has been removed by the author.
prabhat gopal said...
This comment has been removed by the author.
prabhat gopal said...

thanks for good wishes

Chandan Kumar Jha said...

मित्रता दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनायें.

Anonymous said...

yoo.. strange thoughts :)

Prabhat Gopal Jha's Facebook profile

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

अमर उजाला में लेख..

अमर उजाला में लेख..

हमारे ब्लाग का जिक्र रविश जी की ब्लाग वार्ता में

क्या बात है हुजूर!

Blog Archive